उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: डीएम और एसपी ने कम्युनिटी किचन के साथ शेल्टर होम का किया निरीक्षण - bareilly shelter home

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जिलाधिकारी नीतीश कुमार और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कम्युनिटी किचन और शेल्टर होम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों और गरीबों को शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जाए.

dm and ssp inspection shelter home
जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया निरीक्षण

By

Published : May 26, 2020, 9:56 PM IST

बरेली: जनपद में जिलाधिकारी नीतीश कुमार और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कम्युनिटी किचन और शेल्टर होम का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने हॉट स्पॉट क्षेत्र का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रवासियों और गरीबों के लिए शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किया.

उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए अपना रूख तहसील की ओर कर लिया. उन्होंने तहसील में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने गरीब पात्रों में वितरित किए जाने वाले भोजन और राशन किटों की गुणवत्ता को परखा.

इसके बाद दोनों अफसरों ने कस्बे के हॉट स्पॉट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. हॉट स्पॉट क्षेत्र में बैरिकेटिंग की बल्लियां जमीन पर गिरी हुई मिलीं और लोगों का आवागमन जारी दिखा. इसके बाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने स्वामी दयानंद इंटर कॉलेज परौरा में प्रवासियों के लिए बनाये गये शेल्टर होम का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने बाहर से आए मजदूरों का हाल चाल जाना. उन्होंने प्रवासी मजदूरों को दिए जाने वाले भोजन के बारे में पूछताछ की. इस दौरान एसडीएम राजेश चंद्र, नायब तहसीलदार लक्की सिंह, सीओ जगमोहन सिंह बुटोला, थाना प्रभारी विजय कुमार तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details