बरेली: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के कारण उद्योग-कारखाने बंद होने से लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर गाड़ियां बंद होने के कारण पैदल ही अपने गांवों की तरफ जा रहे हैं. ऐसे ही एक तस्वीर बरेली में देखने को मिली है, जहां पर एक दिव्यांग मजदूर नंगे पांव चलकर सीतापुर से बरेली पहुंचा है. मजदूर का कहना है कि वह मुंबई से चला था आगरा के लिए, लेकिन अभी तक वह अपने घर नहीं पहुंच पाया है.
लॉकडाउन में पैदल ही बरेली से आगरा के सफर पर निकल पड़ा दिव्यांग मजदूर
एक दिव्यांग नंगे पांव पैदल चलकर सीतापुर से बरेली पहुंचा है. दिव्यांग मजदूर को आगरा जाना है. मजदूर का कहना है कि वह मुंबई से चला था आगरा के लिए, लेकिन अभी तक वह अपने घर नहीं पहुंच पाया है.
लॉकडाउन में पैदल घर जा रहा दिव्यांग मजदूर.
मजदूर का एक पैर खराब है. इसे बरेली से एक लंबा सफर तय करना है. दिव्यांग मजदूर का कहना है कि उसने अपनी यात्रा मुंबई से शुरू की थी. मुंबई से वो ट्रेन में बैठकर आया था और उसको आगरा जाना था, लेकिन रास्ते में मौजूद पुलिस वालों ने उसे उतार दिया. उसके बाद वह जैसे तैसे सीतापुर पहुंचा. सीतापुर से ही पैदल बरेली आया. लेकिन अभी तक वह आगरा नहीं पहुंच सका है.
इसे भी पढ़ें-बरेली: पुलिस की पिटाई से लड़का घायल, सीओ ने मांगा सबूत