बरेली: जिले में उद्योग बंधुओं की समस्याओं का तीव्र गति से समाधान करने के संबंध में जिलाधिकारी ने एक आवश्यक बैठक की. इस बैठक में बरेली जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के सम्बन्ध में उधोग बंधुओं संग वार्ता की. जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जिले में परसाखेड़ा औद्योगिक एरिया हो या अन्य कोई स्थान उनके द्वारा त्वरित उधोग सम्बन्धी समाधान हो. इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है.
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि बरेली जनपद में उद्योग को बढ़ावा मिले, नए उद्यमी आगे आएं इस दिशा में सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. उन्होने कहा कि उद्योग लगाने में जो तकनीकी पेंच होते हैं, उन्हें आसान बनाने के लिए प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. डीएम ने उद्यमियों से बात करते हुए कहा कि उद्योग क्षेत्रों की समस्याओं का तीव्र गति से समाधान किया जा रहा है. इस दौरान सबसे पहले बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरण पर चर्चा की गई. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी उद्यमियों से दूरभाष पर संपर्क कर उनके फीडबैक के संबंध में जानकारी प्राप्त करें और जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान करें.