बरेली:जिला अस्पताल में अब मरीजों को खून की जांच, एक्स-रे समेत अन्य जांच के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. जल्द ही उनकी समस्या दूर होने वाली है. अब एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी तरह की जांच की सुविधा मिलने वाली है और इसकी कवायद भी शुरू हो गई है. अस्पताल में 700 वर्ग गज की जगह तलाश की जा रही है. जगह चिह्नित होते ही इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें:मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या का खुलासा, पत्नी सहित 3 गिरफ्तार
एक छत के नीचे होंगी सारी जांचे
शासन ने जिला अस्पताल की एडीएसआईसी को पत्र भेजकर अंडर वन रूफ योजना के लिए तैयारी करने को कहा है. शासन ने कहा है कि मरीजों की सुविधा के लिए उनको एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच की सुविधा मिलनी चाहिए. इससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों को जांच में कम समय लगेगा. उनको जांच कराने के लिए दो दिन नहीं आना पड़ेगा. साथ ही उनको अलग-अलग जगह की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. इसके लिए शासन ने 700 वर्ग गज जगह चिह्नित करने को कहा है.