उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बरेली: उत्तर भारतीयों की योग्यता पर संतोष गंगवार का विवादित बयान

By

Published : Sep 15, 2019, 6:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में मौजूदा सरकार के सौ दिन पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि रोजगार की कमी नहीं है लेकिन योग्यता की कमी जरुर है.

संतोष गंगवार ने रोजगार पर दिया बयान.

बरेली: मोदी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर जिले में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस मौके पर जब उनसे मंदी के इस दौर में बेरोजगारी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि देश में रोजगार की कमी नहीं है.

संतोष गंगवार ने रोजगार पर दिया बयान.

रोजगार की कमी नहीं
संतोष गंगवार का कहना है कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है. उनका कहना है कि हम इसी मंत्रालय को देखने का काम करते है. इसलिए मुझे जानकारी है कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है. रोगजार बहुत है.

इसे भी पढ़ें- बरेली: सरकार के 100 दिन पूरे होने पर संतोष गंगवार ने गिनाईं उपलब्धियां

योग्यता पर दिया बयान
रोजगार दफ्तर के अलावा भी हमारा मंत्रालय इसकी मॉनिटिरिंग कर रहा है. रोजगार की कोई समस्या नहीं है, बल्कि जो भी अफसर रिक्रूट के लिए आते हैं उनका कहना होता है कि उन्हें जिस फन के लिये लोग चाहिये, उनमें वह योग्यता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details