बरेलीः जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गुलाल का रंग धार्मिक स्थल में फेंकने के मामले में बवाल हो गया. एक समुदाय के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके लिए उन्होंने रोड पर जाम लगा दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठी जार्ज कर जाम लगा रहे लोगों को तितर बितर कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने जहां गुलाल डालने के मामले में 2 लोगों को नामजद सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया. वहीं जाम लगाने वालों के खिलाफ भी मुकदमे की तैयारी की जा रही है.
बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक धार्मिक स्थल में गुलाल फेंकने को लेकर हंगामा हो गया. जहां एक समुदाय विशेष के लोगों ने रंग डालने का विरोध किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थल के पास से एक होली का डीजे बताते हुए कुछ लोग निकल रहे थे. किसी शरारती तत्व ने धार्मिक स्थल में गुलाल फेंक दिया, जिसका धारमिक स्थल के लोगों ने विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने धार्मिक स्थल में रंग डालने के मामले में दो नामजद सहित कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.