उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धार्मिक स्थल पर गुलाल डालने के विवाद में लगाया जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - धार्मिक स्थल पर गुलाल डालने का मामला

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गुलाल का रंग धार्मिक स्थल में फेंकने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक समुदाय के लोगों की ओर से रोड पर जाम लगा दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर जाम लगा रहे लोगों को तितर-बितर किया.

etv bharat
गुलाल डालने के विवाद में जाम

By

Published : Mar 19, 2022, 8:27 AM IST

बरेलीः जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गुलाल का रंग धार्मिक स्थल में फेंकने के मामले में बवाल हो गया. एक समुदाय के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके लिए उन्होंने रोड पर जाम लगा दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठी जार्ज कर जाम लगा रहे लोगों को तितर बितर कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने जहां गुलाल डालने के मामले में 2 लोगों को नामजद सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया. वहीं जाम लगाने वालों के खिलाफ भी मुकदमे की तैयारी की जा रही है.

बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक धार्मिक स्थल में गुलाल फेंकने को लेकर हंगामा हो गया. जहां एक समुदाय विशेष के लोगों ने रंग डालने का विरोध किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थल के पास से एक होली का डीजे बताते हुए कुछ लोग निकल रहे थे. किसी शरारती तत्व ने धार्मिक स्थल में गुलाल फेंक दिया, जिसका धारमिक स्थल के लोगों ने विरोध किया. इसके बाद पुलिस ने धार्मिक स्थल में रंग डालने के मामले में दो नामजद सहित कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इसे भी पढ़ें- योगी के रिटर्न आने के बाद SP MLA के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने बंधक बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख को कराया मुक्त

बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थल पर गुलाल डालने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया. उसके कुछ घंटे के बाद ही एक समुदाय विशेष के लोगों ने बरेली-नैनीताल हाइवे पर इकट्ठा होकर रोड को जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन जब वे नहीं माने तो लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details