बरेली:मीरगंज थाना क्षेत्र के तातारपुर गांव में गेहूं की फसल काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. इस घटना में एक किसान घायल हो गया. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पीड़ित की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार चार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
फसल काटने को लेकर हुई फायरिंग इसे भी पढ़ें-32 सालों से था फरार, पुलिस ने सोनभद्र से किया गिरफ्तार
दो पक्षों में फसल काटने को लेकर हुआ विवाद
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव तातारपुर में राजेश सिंह अपने खेत में गेहूं की फसल काटने गया था. वहां घात लगाए बैठे सहखातेदार कल्लू और सुरजीत सिंह भी खेत पर थे. विपक्षी रतीभान उर्फ लल्ला, हरजान, अतिवीर और विनीत सिंह निवासी ग्राम शरमसपुर हथियारों से लैस थे. देखते ही हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. राजेश सिंह को हमलावरों ने घेर लिया और सामने से गोली मार दी. हादसे में राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में राजेश के अन्य परिजनों को भी पीटा गया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि विपक्षी लोगों ने जान से भी मारने की धमकी दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
मीरगंज थाना क्षेत्र के खादर में फसल काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध असलहे से फायरिंग की थी. इसमें एक किसान घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
-रोहित सजवाण, एसएसपी