बरेली: जिले के एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन और एयरपोर्ट के अफसरों के बीच नोंकझोंक हो गई. दरअसल, गुरुवार को बरेली एयरपोर्ट पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे थे, जिस वजह से प्रोटोकॉल के तहत पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ प्रशासनिक अफसर वहां मौजूद रहे. लेकिन एयरपोर्ट के अधिकारियों ने रनवे पर पहुंचने वाले अधिकारियों से वहां पहुंचने पर एतराज जताया. जिस पर काफी गहमा गहमी का माहौल हो गया था.
दरअसल, एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों ने अपने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए एयरपोर्ट के रनवे पर जाने वाले सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अफसरों को नसीहत देते हुए बिना पास के प्रवेश को अनुचित बताते हुए उन्हें नियम कायदों को लेकर उनकी पाठशाला लगा दी. जिले के अफसरों को ये नागवार गुजरा, अखिलेश की ड्यूटी में लगे अफसरों ने भी एयरपोर्ट के अफसरों को खरी खोटी सुनाते हुए काफी कुछ कह दिया. काफी देर तक गहमागहमी का माहौल वहां बना रहा.