बरेलीः भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) में गुरुवार को इंडियन एशोसिएसन ऑफ वेटनरी माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट्स इम्यूनो-लॉजिस्ट्स एण्ड स्पेशलिस्ट्स इन इंफेक्शस डिजीजेज (IAVMI) का 33वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ. इस संगोष्ठी में देशभर के 300 वैज्ञानिकों और छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. संगोष्ठी के दौरान वैज्ञानिकों ने चीन से देश दुनिया मे फैल रहे कोरोना वायरस पर चिंता व्यक्त की.
वायरस से मनुष्य और जानवर दोनों होते हैं प्रभावित
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डॉ. गुरदयाल सिंह पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वायरस से मनुष्य और जानवर दोनों प्रभावित होते हैं. ऐसे में किसी भी संक्रमण से दूर रहने के लिये कुछ बचाव जरूरी होते हैं. जो बीमारियां पशुओं में फैल रही हैं, उन्हें कैसे रोका जाए इस विषय पर अतिशीघ्र विचार करना चाहिए.