बरेली: बरेली एयरपोर्ट उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी भी इसकी तैयारियों को पिछले दिनों देख चुके हैं. बरेली से दिल्ली के लिए डायरेक्ट हवाई सेवा 8 मार्च से शुरू होने जा रही है. दरअसल, 22 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने बरेली एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी, जिसका कार्य बीजेपी सरकार ने पूरा करा कर उद्घाटन की तारीख तय कर दी है.
दरअसल, 22 साल पहले यूपी की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने बरेली शहर से चार किलोमीटर दूर मयूरवन चेतना केंद्र के पास बरेली एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी. जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया था, लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते लंबे समय से एयरपोर्ट का काम शुरू नहीं हो सका. केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य शुरू कराया. हालांकि हवाई पट्टी (रनवे) इंडियन एयरफोर्स ने बरेली एयरपोर्ट को उपलब्ध कराया है. अब बरेली शहर मार्च 2021 के पहले सप्ताह में हवाई सेवाओं से जुड़ जाएगा.
29 अप्रैल से मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद