बरेली: द्वितीय चरण के लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. बरेली रेंज के डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि बरेली के अंदर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं. साथ ही साथ बरेली मंडल से जो सीमाएं लगती हैं उन सभी सीमाओं पर भी पूरी तरह से सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं.
ईटीवी संवाददाता से बात करते डीआईजी रेंज राजेश कुमार पांडेय. डीआईजी रेंज ने बताया कि बरेली मंडल में जहां एक और उत्तराखंड बॉर्डर लगता है. वहीं दूसरी पीलीभीत सीमा से लगा हुआ नेपाल का बॉर्डर है, जो काफी घने जंगलों से होता हुआ पीलीभीत क्षेत्र में लगता है. ऐसे में यदी 20 तारीख को नई गाइडलाइन के अनुसार छूट मिलती है तब बहुत सारे मजदूरों और अन्य लोगों की गतिविधि उत्तराखंड और नेपाल बॉर्डर पर स्थित फैक्ट्रियों की तरफ होंगी. तब पुलिस प्रशासन को कड़ी चुनौती होगी कि किस तरह से व्यवस्था बनाकर रखा जाए.
ये भी पढ़ें-सीएम योगी ने लोकभवन में की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
बरेली रेंज के डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि बरेली मंडल के अंदर जो करोना पॉजिटिव केस मिले थे. उसमें से पीलीभीत जिला पूरी तरह से करोना मुक्त हो चुका है. वहीं बरेली की बात करें तो बरेली के अंदर एक ही परिवार के छह लोगों को करोना पॉजिटिव हो गया था उसमें पति और उसकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. बाकि परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार है. वहीं शाहजहांपुर और बदायूं की बात करें तो बदायूं के अंदर दो केस नए मिले हैं ओर दो पुराने हैं. उस हिसाब से बदायूं में कुल चार और शाहजहांपुर में एक केस है. उम्मीद करते हैं जल्द से जल्द यह जिले भी कोरोना मुक्त हो जाएंगे.
लॉकडाउन दो के कारण सभी बॉर्डरों पर पूरी तरह से चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली गई है. शासन ने प्रदेश के सभी रेंज अफसरों को इसकी पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. बरेली रेंज के डीआईजी राजेश कुमार पांडेय को बरेली से जुड़े उत्तराखंड व पीलीभीत से जुड़े नेपाल के करीब 54 किमी बार्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.