बरेली: कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम द्वारा पूरे भारत को लॉ़कडाउन किया गया है. इसके चलते लोगों के साथ-साथ जानवरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए समाजसेवी संगठन लोगों की मदद को आगे आ रहे है. वहीं बरेली रेंज के डीआईजी राजेश कुमार पांडेय भी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ इन बेजुबानों की भी सेवा कर रहे है.
बरेली: डीआईजी ने इंसानों के अलावा भूखे बंदरों को दिया खाना - bareilly khabar
यूपी के बरेली जिले से डीआईजी का एक अनोखा वीडियो सामने आया है, जिसमें डीआईजी राजेश कुमार पांडेय बंदरों और आवारा कुत्तों को खाना खिलाते नजर आए.
जानवर भुखमरी का हो रहे शिकार
दरअसल ज्यादातर जानवर समाज द्वारा छोड़े गये या फेंके गये खाने से अपना पेट भरते है, लेकिन इन दिनों होटल, रेस्टोरेंट और लोगों के घरों में बन्द रहने से इनको खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है. लेकिन समाज में कुछ लोग ऐसे भी है जो इनका भी ख्याल रख रहे है. साथ ही इनकी सेवा कर रहे है. बरेली रेंज के डीआईजी राजेश कुमार पांडेय अपनी ड्यूटी के साथ-साथ इन बेजुबानों की भी सेवा कर रहे है.
पशुओं को केला खिलाते हुआ डीआईजी का वीडियो वायरल
डीआईजी राजेश कुमार पांडेय का बंदरों और आवारा कुत्तों को खाना खिलाने का वीडियो सामने आया है, वीडियो बरेली के रामगंगा पुल का है. यहां बंदर बहुत बड़ी संख्या में रहते है और राहगीरों द्वारा डाले गये भोजन से ही गुजारा करते हैं.