बरेलीःलॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं और आम लोग सामने आ रहे है. जिले की DGATS एनजीओ के संचालक आजमी हैदर भी राशन वितरित कर रहे हैं. साथ ही वह लोगों से भी ऐसा करने की अपील कर रहे हैं.
बरेलीः एनजीओ ने गरीबों को बांटी खाद्य सामग्री - राशन वितरित
उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित DGATS एनजीओ ने लॉकडाउन के लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की. साथ ही एनजीओ संचालक ने सभी लोगों से गरीबों की मदद करने की अपील की है.
![बरेलीः एनजीओ ने गरीबों को बांटी खाद्य सामग्री ration distribution.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6954245-371-6954245-1587925215518.jpg)
DGATS एनजीओ ने किया राशन वितरित
DGATS एनजीओ कर रहा है लोगों की मदद
DGATS केयर टीम ने जिले के अलग-अलग इलाकों में जाकर कई परिवारों को चावल, दाल और आटा वितरित कर रही है. आजमी की इस टीम में फिलहाल पांच लोग हैं. वहीं डायटीशियन और समाजसेवी रोजी जैदी का कहना है कि वह कोरोना योद्धाओं पर हो रहे हमले की निंदा करती हैं. उन्होंने लोगों से कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई शख्स उनकी इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहता है तो वह 9599224833 इस नंबर पर संपर्क कर सकता है.