बरेली: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को हेलीकॉप्टर से बरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे हुए दल एकजुट हो गए हैं. उनके यहां इतने प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं कि तय नहीं हो पा रहा कि उनका नेता कौन है. उनकी नीति क्या है और उनकी नियत भी साफ नहीं है. कहा कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह व सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां भाजपा विधायक और अन्य पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम का पुष्प देकर स्वागत किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि हम 2024 में बरेली समेत उत्तर प्रदेश की 80 की 80 लोकसभा सीटे जीतेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 और 2019 से भी बड़ा समर्थन देकर 2024 में देश की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करेंगे.
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव केवल नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री को बनाने का नहीं है, बल्कि ये भारत को 100 साल आगे बढ़ाने का चुनाव है. आने वाली पीढ़ियों के ऊपर भविष्य का चुनाव है. भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का चुनाव है. जो परिवार वाद की राजनीति करते है जो गरीबों का शोषण करते है. जिन्होंने देश को प्रदेश को लूटने का काम किया है. उनके खिलाफ ये निर्णय की लड़ाई है. वहीं, उप मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सम्मान समारोह व सामाजिक सम्मेलन में 35 शिक्षकों, छात्रों को सम्मानित किया है. इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, सांसद संतोष गंगवार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, वन मंत्री अरुण सक्सेना व सभी भाजपा विधायक मुख्य रूप से मौजूद रहे.