मीडिया से बात करते उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बरेली: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में तैनात लगभग 2700 ऐसे डॉक्टरों को चिह्नित किया गया है, जो लंबे समय से गैरहाजी चल रहे थे. इसमें से 60 से अधिक डॉक्टरों पर कार्रवाई की जा चुकी है. यह कहना है उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बरेली मंडल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के निर्देश दिए. साथ ही डेंगू व मलेरिया के मरीजों का बेहतर इलाज करने के भी आदेश दिए.
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को बरेली के एक निजी मेडिकल कॉलेज द्वारा शुरू की गई नई यूनिट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने उद्घाटन के बाद बरेली मंडल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीज को बेहतर से बेहतर इलाज दें. कहा कि इतना ही नहीं मलेरिया और डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, उनके लिए भी बेहतर इलाज का आदेश दिया.
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि बरेली मंडल के स्वास्थ्य विभाग के सभी हॉस्पिटलों की बिंदुवार समीक्षा की गई. साथ ही मेडिकल कॉलेज बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में मलेरिया, डेंगू और जो मच्छर जनित रोग हैं, वह न मिलें इसके बारे में भी संचारी रोग अभियान की समीक्षा की. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी बुखार और डेंगू के मरीज आ रहे हैं. लेकिन, स्थिति नियंत्रण में है. सभी को शत प्रतिशत भर्ती करने के निर्देश दिए हैं. सबको दवाइयां देने के साथ-साथ जांच का दायरा बढ़ाने को कहा गया है. इतना ही नहीं किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखने का सख्त आदेश दिया गया है. जो भी मरीज है, उसे ठीक करके सकुशल घर भेजना है.
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि ऐसे सभी चिकित्सक जो लगातार ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उत्तर प्रदेश में लगभग 2700 ऐसे चिकित्सक चिह्नित किए हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत हैं. लेकिन, ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. उनको नोटिस देकर धीरे-धीरे सेवा से पृथक कर रहे हैं. साथ ही नए चिकित्सकों की भर्ती कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में अभी तक ऐसे 60 से अधिक डॉक्टरों को बर्खास्त किया जा चुका है, जो लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे थे.
यह भी पढ़ें:चेयरमैन समेत तीन पर 60 लाख की धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई