उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बरेलीःजिले में नगर निकाय चुनाव दूसरे चरण में होना है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी कोशिश में लगी हुई है. इसी के तहत शुक्रवार को बरेली नगर निगम मेयर पद के बीजेपी प्रत्याशी उमेश गौतम के पक्ष में एक आईएमए हॉल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे.
कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कल हुए चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत होगी और विपक्षी अपने घर से ही नहीं निकलेंगे. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट कर प्रचंड जीत दिलाने की अपील की. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार ने भी वोटरों से उमेश गौतम के पक्ष में वोट करने को कहा, ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार बन सके.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 14 से लेकर अब तक देश में जमीन आसमान का अंतर है. 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. न सरिया न सीमेंट भारतीय वास्तुकला का भव्य स्वरूप देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को मानने से इंकार कर दिया था. पर अब वही मंदिर बन रहा है. केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की खूबियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में आटे के लिए लोग लाठियां खा रहे हैं और यहां लोगों को कई सालों से मुफ्त में राशन दिया जा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम के मेयर पद के उम्मीदवार उमेश गौतम के लिए आयोजित किए गए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और बरेली के सांसद संतोष कुमार गंगवार, आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप, बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, कैंट विधानसभा सीट से विधायक संजीव अग्रवाल और तमाम पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ेंः अलीगढ़ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में, इन्हें न दें ऑक्सीजन