बरेली: इन दिनों डेंगू के कहर से सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और नर्स तक नहीं बच पा रहे हैं. अब तक जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों को डेंगू हो चुका है, जबकि एक एएनएम की मौत हो चुकी है. हालांकि एएनएम की मौत की पुष्टि डेंगू की वजह से अभी नहीं हुई है. वहीं जिले में अब तक 116 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.
- जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है.
- जिसमे मच्छरदानी के अंदर मरीजों को रखा जा रहा है.
- डेंगू के मरीजों से अस्पताल भरे हुए हैं.
- जिले में अब तक 116 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.
- डेंगू के अलावा वायरल फीवर से भी लोग ग्रसित हैं और सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पताल भी भरे हुए हैं.
- सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की वजह से लोगों को निजी अस्पतालों में दिखाना पड़ रहा है.