बरेली :यूपी के कई जिलों में डेंगू का कहर जारी है. इसी क्रम में बरेली जिले में अब तक 160 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. जिले में डेंगू के अधिकतम मरीज शहरी क्षेत्र में मिले हैं. बरेली जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के अलग से वार्ड बनाया गया है. मरीजों का अच्छी तरह इलाज हो सके इसके लिए जिला अस्पताल में बच्चा वार्ड भी बनाया गया है, जिसमें बेड आरक्षित किए गए हैं.
आंकड़ों पर नजर डालें तो बरेली जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन बुखार के लगभग 200 मरीज आ रहे हैं. बुखार के इन मरीजों की स्थिति संदिग्ध होने पर उनकी डेंगू जांच कराई जा रही है. डेंगू के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग ने बरेली के जिला अस्पताल में डेंगू के 2 वार्ड बनाए हैं. वहीं डेंगू से निजात पाने के लिए जिले के ग्रामीण इलाकों में बने सीएचसी/पीएचसी केंन्द्रों में भी वार्ड बनाए गए हैं. इन वार्डों में कई मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिले में स्वास्थ विभाग की तरफ से सैंपलिंग है.
बरेली में 160 मरीजों में डेंगू की पुष्टि बता दें, कि बरेली जनपद में अब तक 160 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 90 डेंगू के एक्टिव मरीज हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जांच में जो डेंगू के मरीज मिले हैं, उनमें सबसे अधिक शहरी क्षेत्र से हैं. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक शहरी क्षेत्र से डेंगू के 112 और ग्रामीण क्षेत्रों से 48 मरीज मिले हैं.
बरेली में 160 मरीजों में डेंगू की पुष्टि इस संबंध में सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह ने बताया, कि बरेली में जनवरी से लेकर अब तक 5 डेंगू के मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी तक डेंगू से मौतें हुई हैं, उन मरीजों को डेंगू के लक्षण के साथ-साथ अन्य बीमारियां भी थी. जिनके कारण उनकी मौत हुई है. जांच में डेंगू की पुष्टि होने के बाद उनको डेंगू के मौत की लिस्ट में शामिल किया गया है. सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह ने बताया, कि पूरे जिले में लगातार बुखार के संदिग्ध मरीजों की जांच कराई जा रही है. जिस मरीज में भी डेंगू के लक्षण पाए जाते हैं, उसका तत्काल अस्पताल में भर्ती कराकर उचित इलाज कराया जा रहा है.
इसे पढ़ें- किसानों के लिए कृषि कानून काले और देश के लिए मोदी काला है: राकेश टिकैत