बरेलीः 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बम्पर जीत दर्ज की थी. अगर बात करें बरेली की तो यहां पर भाजपा ने सभी 9 सीट जीतकर गठबंधन और बसपा को करारा झटका दिया था. मोदी लहर के सामने बसपा और गठबंधन का कोई भी प्रत्याशी टिक नहीं पाया. बीजेपी की आंधी का आलम यह कि सपा और बसपा के सभी मौजूदा विधायकों को हार का मुंह देखना पड़ा. बरेली के 9 विधानसभाओं में से एक भोजीपुरा विधानसभा है. जिसके विधायक हैं, भाजपा के बहोरन लाल मौर्य. 2017 के विधानसभा चुनाव सपा के शहजिल इस्लाम को हरा कर जीत हासिल की थी.
भोजीपुरा विधानसभा 120
विधानसभा क्षेत्र के कस्बाई इलाकों में तो विकास दिखता है, लेकिन ग्रामीण इलाके अभी भी विकास के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में सड़क और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. शिक्षा के क्षेत्र में भी इलाका पिछड़ा हुआ है. विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन हाइवे होने के कारण निजी मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज तो खुल गए हैं, लेकिन उच्च सरकारी शिक्षण संस्थाओं का आभाव है. बारिश के दिनों में भी यहां के ग्रामीणों को बाढ़ की समस्या से निपटना पड़ता है. युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए शहर जाना पड़ता है.
राजनितिक इतिहास
बरेली की 9 विधानसभा में से एक है भोजीपुरा विधानसभा सीट. इस विधानसभा की खास बात यह है कि इस विधानसभा सीट पर कभी किसी एक पार्टी का कब्जा नहीं रहा, लेकिन इस सीट पर आजादी से अब तक 16 चुनाव हुए हैं. जिनमें से 12 बार कुर्मी बिरादरी के प्रत्याशी को जीत हासिल की है. जबकि तीन बार मुस्लिम और एक बार मौर्य बिरादरी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. इस विधानसभा में कुर्मी और मुस्लिम मतदाता निर्याणक भूमिका निभाते हैं.
1957 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के बाबूराम ने जीत हासिल की थी, लेकिन 1962 में जनसंघ के हरीश गंगवार ने कांग्रेस के बाबूराम को हरा कर सीट जनसंघ के खाते में डाल दी. 1967 तक ये सीट हरीश गंगवार के पास ही रही. 1969 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर इस सीट पर अपना कब्जा जमाया, लेकिन 1974 में भारतीय जनसंघ ने फिर सीट अपने नाम कर ली. 1977 में निर्दलीय हामिद रजा खान ने इस सीट पर जीत हासिल की. 1980 और 1985 में हुए चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा.
इसे भी पढ़ें- वादों और दावों के साथ वोटरों को साधने की कोशिश, बरेली की भोजीपुरा विधानसभा का चुनावी माहौल