उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आग उगल रहा आसमान, बरेली के बाजार में बढ़ी मटकों की मांग - Demand for mats increased in Bareilly

गर्मी से राहत के लिए अक्सर लोग घर पर फ्रिज का पानी पीना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें इससे त्वरित सुकून मिलता है. लेकिन आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके पास फ्रिज नहीं है और वह मिट्टी के मटके को खरीद कर ठंडे पानी को पीना पसंद करते हैं. ऐसे में मिट्टी के मटके की बाजार में डिमांड बढ़ गई है.

बाजार में बढ़ी मटकों की मांग
बाजार में बढ़ी मटकों की मांग

By

Published : May 6, 2022, 11:42 AM IST

बरेली:गर्मी से राहत के लिए अक्सर लोग घर पर फ्रिज का पानी पीना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें इससे त्वरित सुकून मिलता है. लेकिन आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके पास फ्रिज नहीं है और वह मिट्टी के मटके को खरीद कर ठंडे पानी को पीना पसंद करते हैं. ऐसे में मिट्टी के मटके की बाजार में डिमांड बढ़ गई है. वहीं, इन दिनों जनपद के रहवासी गर्मी की मार से बेहाल हैं. आलम यह है कि आसमान से बरस रही आग से निजात पाने को लोग घरों में दुबके बैठे हैं और गले को तर करने के लिए मटके का पानी पी रहे हैं.

गरीब ही नहीं बल्कि अमीर भी खरीद रहे मटका:गर्मी के मौसम में हर कोई ठंडा पानी पीना पसंद करता है तो बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जिनके घरों में फ्रिज या फिर अन्य कोई उपकरण नहीं हैं. ऐसे में इस तपिश में राहत पाने के लिए लोग मिट्टी का घड़ा खरीद रहे हैं. लेकिन खास बात यह है कि मिट्टी के घड़ों को केवल गरीब ही नहीं बल्कि अमीर भी खरीद रहे हैं, क्योंकि उन्हें शुद्ध पानी पीना है. ऐसे में इन दिनों बरेली की बाजारों में मिट्टी के मटकों की मांग बढ़ गई.

बाजार में बढ़ी मटकों की मांग

इसे भी पढ़ें - यूपी में एक रुपये प्रति यूनिट महंगी हो सकती है बिजली?

सेहत के लिए लाभदायक: पोषण विशेषज्ञ डॉ. पूजा गुप्ता ने बताया कि गर्मी के मौसम में घड़े (मटका) में रखा पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा रहता है. मिट्टी का घड़ा होने के चलते पानी का स्वाद बदल जाता है. साथ ही स्वाथ्य के लिए भी यह लाभदायक है. उन्होंने बताया कि कितनी भी गर्मी से आकर आप इस पानी को पी सकते हैं. इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है.

ग्राहकों ने कही ये खास बात: वहीं, बाजार में मिट्टी का घड़ा खरीदने आई स्वाति सिंह ने बताया कि इन दिनों गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है. जिसको झेलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो रहा है. खैर, लोग गर्मी से त्वरित राहत के लिए फ्रिज का ठंडा पानी तो पीते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि फ्रिज का पानी स्वास्थ के लिए नुकसानदेह है. ऐसे में गर्मी से बचने और शुद्ध पानी पाने के लिए हमने घड़ा खरीदा है.

वहीं, ज्योति मिश्रा नाम की एक अन्य महिला ने कहा कि वो घड़े का पानी लंबे समय से पीते आ रही है. यही कारण है कि घर में फ्रिज होने के बावजूद वो यहां घड़ा खरीदने के लिए आई हैं. इधर, मिट्टी के घड़ों को बेचने वाले नरेंद्र प्रजापति ने बताया कि गर्मी का मौसम आते ही मिट्टी के घड़ों की मांग बढ़ जाती है और इन दिनों बरेली में गर्मी काफी पड़ रही है

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details