बरेलीःदिल्ली की रहने वाली एक विधवा महिला ने बरेली के एक युवक पर हिंदू बनकर अपने प्यार में फंसाने का आरोप लगाया है. विधवा का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. उसके बाद धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है. मना करने पर गालियां देकर भगा दिया.
बता दें कि दिल्ली की रहने वाली एक विधवा महिला का आरोप है कि नवंबर 2021 में फेसबुक के माध्यम से उसकी मुलाकात वीर राज नाम के युवक से हुई. जिसने खुद को हिंदू धर्म का बताते हुए दोस्ती कर उसे अपने प्यार में फंसा लिया. इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब उसने शादी का दबाव बनाया तो उसने उसका नंबर ब्लॉक कर उससे बात करना बंद कर दिया. जब वह उसके गांव बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में पहुंची. तब उसे पता चला कि जिसे वह वीर राज समझ रही थी, वह एक मुस्लिम युवक है.
बहेड़ी की क्षेत्राधिकारी डॉक्टर दीपशिखा अहिरवान ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली विधवा महिला के प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है. महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो सच्चाई निकलकर आएगी. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली की रहने वाली विधवा महिला का कहना है कि नोटबंदी के दौरान हार्ट अटैक से उसके पति की मौत हो चुकी है. उसका एक नौ वर्ष का बेटा है. जिसके बाद वह वीर राज की बातों में आकर उसे हिंदू समझकर उससे दोस्ती कर ली. वीरराज खुद को हिंदू बताता था. इतना ही नहीं माथे पर टीका हाथों में कलावा बांधकर उसके साथ मंदिर भी पूजा अर्चना करने जाता था. जिससे उसको कोई शक ना हो. वह हिंदू समझ कर ही उसके झांसे में आती गई. इस दौरान उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रुपए भी ऐंठता रहा.
यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में पेशी पर आए गैंगरेप के तीन आरोपियों को वकीलों ने पीटा, न्यायालय में मची भगदड़
यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में 4 लुटेरे गिरफ्तार