बरेलीःविश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत की तरफ से अमन की पहल की गई है. अयोध्या भूमि विवाद का फैसला आने के बाद इस बार मुस्लिम संगठन तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम ने 6 दिसंबर को काला दिवस न मनाने की अपील की है. तन्जीम उलमा-ए-इस्लाम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुल्क के सभी मुसलमानों से अपील की है कि वे 6 दिसंबर को काला दिवस न मनाएं.
तन्जीम उलमा-ए-इस्लाम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 की घटना के बाद पूरे देश में साम्प्रदायिक दंगे हुए. हजारों की जानें गईं, करोड़ों का माली नुकसान हुआ और पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान की बदनामी हुई. इसी वजह से 1992 से लेकर अब तक ऑल इंडिया तन्जीम उलमा-ए-इस्लाम पूरे देश में 6 दिसंबर के दिन को काला दिवस के रूप में मनाती आई है.