बरेली : जिले के फतेहगंज पूर्वी इलाके में काफी समय से तेंदुए के होने की सूचना के बावजूद जहां एक तरफ वन विभाग के जिम्म्मेदारों के हाथ खाली थे. वहीं आज एक हैरान करने वाली सूचना ने वन विभाग की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी. फतेहपुरी पूर्वी थाना क्षेत्र के एक गांव में गन्ने के खेत में तेंदुए के बच्चे का शव बरामद हुआ है. गौर करने वाली बात ये है कि फतेहगंज पूर्वी इलाके में पिछले एक महीने से तेंदुआ होने की सूचना लगातार अलग-अलग गांवों से वन विभाग को दी जा रही थीं.
चेहरे और पैर में मिले चोट के निशान
शुक्रवार को लखनापुर गांव में गन्ने के खेत में एक तेंदुआ मृत पाया गया तो ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग के अफसरों को इसकी खबर दी. फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए वन विभाग की टीम तेंदुए को ले गई. हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि उसके चेहरे और पैर में चोट का निशान भी है. फिलहाल ये भी समझा जा रहा है कि संभवतया हो सकता है कि दो तेंदुओं के बीच खूनी संघर्ष में कम उम्र के तेंदुआ की जान गई हो या फिर किसी और जंगली जानवर से उसका संघर्ष हुआ हो.
तेंदुओं की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि