बरेलीः कैंट क्षेत्र से गायब युवक का शव तीन दिन बाद इज्जत नगर थाना क्षेत्र के एअरफोर्स स्टेशन के पास से बरामद हुआ है. शव की सूचना पर एसएसपी ने मौके का मुआयना किया है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों का इस महिला पर आरोप
29 फरवरी से लापता रिटायर्ड सीबीसीआईडी के बेटे आशीष का शव गड्ढे से मिलने पर सनसनी फैल गयी. परिजनों ने का आरोप है कि इज्जतनगर की कविता अग्रवाल नाम की महिला से मृतक का पैसे का लेनदेन था, उसी ने हत्या करवाई है. परिजनों का यह भी कहना है कि उसी महिला के घर के पीछे से शव बरामद हुआ है और महिला के घर में ताला लगा हुआ है.