उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः तीन दिनों से लापता युवक का शव गड्ढे से बरामद - कैंट क्षेत्र

यूपी के बरेली में तीन दिनों से लापता युवक का शव एक बंद घर के पीछे गड्ढे से बरामद हुआ है. परिजनों का आरोप है कि पैसे के लेनदेन के चक्कर में युवक की हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
जांच करती पुलिस

By

Published : Mar 2, 2020, 10:37 PM IST

बरेलीः कैंट क्षेत्र से गायब युवक का शव तीन दिन बाद इज्जत नगर थाना क्षेत्र के एअरफोर्स स्टेशन के पास से बरामद हुआ है. शव की सूचना पर एसएसपी ने मौके का मुआयना किया है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसएसपी ने किया मौका मुआयना.

परिजनों का इस महिला पर आरोप
29 फरवरी से लापता रिटायर्ड सीबीसीआईडी के बेटे आशीष का शव गड्ढे से मिलने पर सनसनी फैल गयी. परिजनों ने का आरोप है कि इज्जतनगर की कविता अग्रवाल नाम की महिला से मृतक का पैसे का लेनदेन था, उसी ने हत्या करवाई है. परिजनों का यह भी कहना है कि उसी महिला के घर के पीछे से शव बरामद हुआ है और महिला के घर में ताला लगा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः-जान जोखिम में डाल बचाई बंदर की जान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मृतक आशीष 29 तारीख को घर से निकले थे उसके बाद से वापस नहीं लौटे थे. परिजनों की सूचना पर थाना इज्जतनगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गयी थी. अब शव बरामद हुआ है. पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजेगी.
शैलेश पांडेय, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details