उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या-आत्महत्या में उलझी पुलिस - बरेली समाचार

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ घर में शव पड़ा मिला. घटना की सूचना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए मृतक के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है.

etv bharat
बरेली में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 8, 2020, 8:26 AM IST

बरेली:जिले के सुभाषनगर थाने के बब्बनपुरवा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ घर में शव पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने शक के आधार पर पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

बरेली में युवक की गोली मारकर हत्या
  • सुभाष नगर के बब्बनपुरवा में जयवंत डीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • युवक का शव कमरे में पड़ा था और दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था.
  • सुबह पिता ने दरवाजा खोला तो शव पड़ा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
  • पुलिस को शक है कि पिता-पुत्र दोनों में झगड़ा हुआ. इसके बाद पिता ही गोली मारकर घर में ताला लगाकर चला गया.
  • पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.

मामले पर पिता का कहना कि वो उस रात घर पर था ही नहीं, सुबह जब घर आया और उसने अपने बेटे को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू की, लेकिन वो तमंचा नहीं मिला. वहीं पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के पिता को हिरासत में ले लिया है.

हत्या के बाद परिजनों का कहना है कि जयवंत की पत्नी की मौत के बाद वह काफी परेशान रहता था. कोई काम भी नहीं कर पाता था. अपना जीवन-यापन करने के लिए वह ऑटो चला कर मेहनत मजदूरी कर रहा था. अधिकांश रूप से शराब के नशे में भी रहता था. पुलिस जांच में इसका खुलासा हो पाएगा.
जशवंत डीन, मृतक का भाई

इस घटना में जिस गन से गोली लगी है वो अभी बरामद नहीं हुई है.पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.
रविन्द्र कुमार, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details