बरेली : जिले में इंटरमीडिएट के एक छात्र का शव गंगा में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वाशन देकर मामला शान्त कराया.
बरेली : गंगा में मिला युवक का शव, परिजनों ने शव रख किया हंगामा - bareli
बरेली में इंटरमीडिएट के छात्र का शव गंगा में मिलने से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि 3 दिन पहले उन्होंने थाने में अपहरण की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. अपहरणकर्ताओं ने सतीश की हत्या कर दी.
फाइल फोटो
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
- सुभाष नगर थाना क्षेत्र की गेटर कैलाश कॉलोनी निवासी रामचंद्र के बेटे सतीश का शव गंगा में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
- गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
- परिजनों का कहना है कि सतीश की हत्या कर शव को गंगा में फेंका गया है.
- परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
- उनका कहना है कि 3 दिन पहले उन्होंने थाने में अपने बेटे के अपहरण की तहरीर दी थी.
- पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और अपहरणकर्ताओं ने सतीश की हत्या कर दी.
वहीं मामले पर सीओ सीमा यादव का कहना है कि तीन दिन पहले सुभाष नगर थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी और आज बदायूं के कछला गंगा में उसका शव मिला है. उनका कहना है परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.