उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

60 साल के बुजुर्ग पर लगा था मासूम से रेप के प्रयास का आरोप, पेड़ से लटकी मिली लाश - एसपी ग्रामीण बरेली

बरेली में रेप के प्रयास के आरोपी (Accused of attempted rape in Bareilly) जिस 60 साल के शख्स को पुलिस तलाश कर रही था, उसकी लाश पेड़ से लटकती मिली (Dead body found hanging from a tree). ये हत्या है या आत्महत्या, इस पर रहस्य (Mystery) बना है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं...

बरेली
बरेली

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 4:41 PM IST

घटना के बारे में जानकारी देते एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र.

बरेली :फरीदपुर थाना क्षेत्र में पांच साल की बच्ची से रेप के प्रयास के 60 वर्षीय जिस आरोपी को पुलिस तलाश कर रही थी, उसकी लाश शुक्रवार को पेड़ से लटकी लाश मिली. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या बता रही है, हालांकि यह भी कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

महिला ने लगाया था आरोप- घर के बाहर से ले गया था बच्ची को :एक महिला ने गुरुवार को पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसकी 5 वर्षीय बच्ची जब घर के बाहर खेल रही थी, तभी 60 वर्षीय शेर मोहम्मद टॉफी खिलाने के बहाने उसे ले गया. उसने मासूम के साथ रेप का प्रयास किया. उसी वक्त वह बच्ची को तलाशते हुए जब पहुंची तो वह बदहवास थी. बच्ची की मां के आरोप के बाद पुलिस ने शेर मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

गांव से दूर पेड़ पेड़ से लटका मिला शव :आरोपी शेर मोहम्मद के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी. वह घर से फरार हो गया था. शुक्रवार सुबह गांव से दूर पेड़ से लटकता शेर मोहम्मद का शव मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पोस्टमार्टम से स्पष्ट होगा मौत का कारण :पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बच्ची की मां ने शेर मोहम्मद पर रेप के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था. उसकी लाश उसके ही तहमद के सहारे पेड़ से लटकी मिली है. शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.

यह भी पढ़ें : नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म मामले में युवक को आजीवन कारावास की सजा

यह भी पढ़ें : विशेष समुदाय के युवकों ने हिंदू युवती के साथ किया गैंगरेप, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details