उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में मिला दो दिन से लापता डेढ़ साल के बच्चे का शव - बरेली क्राइम खबर

यूपी के बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को एक डेढ़ साल का बच्चा लापता हो गया था. बच्चे के पिता ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी. दो दिन बाद शुक्रवार को बच्चे का शव गांव के ही तालाब में मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो दिन से लापता डेढ़ साल के बच्चे का तालाब में मिला शव
दो दिन से लापता डेढ़ साल के बच्चे का तालाब में मिला शव

By

Published : Nov 13, 2020, 3:40 PM IST

बरेली: जिले के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की दोपहर में एक डेढ़ साल का बच्चा लापता हो गया था. बच्चे के पिता ने बहेड़ी थाने की चुरेली डैम पुलिस चौकी में बच्चे की गुमशुदगी की सूचना दी थी. दो दिन बाद शुक्रवार को बच्चे का शव गांव के तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुट गई है.

बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के मुंडिया नसीर में एक डेढ़ बर्ष के बच्चा बुधवार की दोपहर को लापता हो गया था. बच्चे के परिवार वालों ने बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन बच्चे का कोई भी पता नहीं चल सका. गुरुवार शाम को बच्चे के पिता ने चुरेली डैम चौकी में बच्चे की गुमशुदगी की सूचना दी थी.

दो दिन बाद मिला शव
शुक्रवार को कुछ ग्रामीण तालाब किनारे से गुजर रहे थे, तभी तालाब में उन्हें कुछ तैरता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद ग्रामीण तालाब में घुसे तो एक बच्चे का शव मिला. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं बच्चे के पिता की ओर से गांव के ही युवक पर शक के आधार पर तहरीर पुलिस को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details