उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, ऑनर किलिंग की आशंका - बरेली ताजा खबर

बरेली के मीारगंज थाना क्षेत्र एक गांव में एक प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटका मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं प्रेमिका के घर वालों पर लड़की और उसके प्रेमी की हत्या करने का आरोप लगा है.

बरेली में पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव.
बरेली में पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव.

By

Published : Jan 29, 2021, 7:33 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 3:02 PM IST

बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के अम्बरपुर गांव के बाहर जंगल में युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले थे. सूचना पर पुलिस के तमाम अफसर मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं युवक के परिजनों ने युवती के पिता और उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी देते एसएसपी.

क्या था मामला
मीरगंज थाना क्षेत्र निवासी दिव्यानन्द का प्रेम-प्रसंग क्षेत्र के ही एक शख्स की पुत्री से चल रहा था. लड़की के परिजनों ने कई बार प्रेम-प्रसंग का विरोध करते हुए दोनों को समझाया, लेकिन दोनों नहीं समझे. इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को मार देने का प्लान बनाया. गुरुवार को जब दिव्यानन्द अपने खेत पर पानी लगा रहा था, तभी लड़की पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और उसे उठाकर अपने खेत पर ले आए. यहां पर लड़की को भी खेत पर बुला लिया गया. आरोप है कि जहां पहले दोनों की पीट-पीट कर हत्या की गई और बाद में दोनों के गले में रस्सी बांधकर खेत स्थित बकेन के पेड़ पर दोनों के शवों को लटका दिया गया.

गांव भर में चर्चा है कि दिव्यानंद और उसकी पड़ोसी युवती जो 11वीं कक्षा की छात्रा थी. दोनों का प्रेम प्रसंग था. दोनों अक्सर गांव से दूर जंगल में मुलाकात भी करते थे. गुरुवार को छात्रा के परिजनों ने दोनों को देख लिया और दोनों की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने लड़की के घर वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

घटना के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

Last Updated : Jan 29, 2021, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details