बरेली: जिले के सिविल लाइन्स स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार को एक पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दरअसल, जब सोमवार सुबह बाद सूर्य निकलने के बाद भी मन्दिर के द्वार नहीं खुले, तो स्थानीय लोग हैरान हो गए. सन्देह होने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद जब पुलिस के साथ स्थानीय लोग किसी तरह मन्दिर में प्रवेश किए, तो वहां एक एक नवयुवक भगवा वस्त्रों में घण्टे से लटका हुआ था.
महज 15 वर्ष उम्र थी मृतक की
इस घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने पड़ताल शुरू कर दी. मन्दिर से जुड़े नागा सन्यासियों का एक प्रतिनिधिमंडल वहां पहुंचा, उन्होंने बताया कि नवयुवक पुजारी विजेंदर गिरी पिछले वर्ष लॉक डाउन से वहां रह रहा था, जिसकी उम्र महज 15 साल थी.
दिल्ली का मूल निवासी था 15 वर्षीय पुजारी
पुजारी विजेंद्र गिरी उर्फ चेतन गिरि के नाम से उसे पुकारा जाता था, जानकारी के मुताबिक मन्दिर में ही एक अन्य सदस्य भी रहता था, लेकिन वो भी फरार बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुजारी काफी शाहत स्वभाव के थे, किसी से कोई विवाद भी नहीं था.