बरेलीःबरेली के मढ़ौली गांव में एक शख्स का शव पेड़ पर लटका मिला. बताया जा रहा है कि नेत्रपाल नाम का शख्स घर से बाहर घूमने निकला था. लेकिन वो देर रात तक वापस नहीं आया. जिसके बाद उसकी तलाश की गयी, तो सुबह किसी ने नेत्रपाल का शव पेड़ पर लटका देखा. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. मामला पश्चिमी थाना इलाके का है.
बरेली में संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका मिला शव - बरेली क्राइम
बरेली में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब गांव के ही रहने वाले नेत्रपाल गंगवार का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला. मामला पश्चिमी थाना इलाके के मढ़ौली गांव का है.
संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका मिला शव
संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका मिला शव
परिजनों के मुताबिक दो दिन पहले नेत्रपाल दावत खाने रिश्तेदारी में गए थे. शनिवार की सुबह लौटे थे. पुलिस मामले को खुदकुशी बता रही है. लेकिन इसको ग्रामीण नहीं मान रहे हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.