उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: युवक की हत्या कर जलाया शव, जांच में जुटी पुलिस - एसपी सिटी रविन्द्र कुमार

यूपी के बरेली जिले के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गारमेंट्स की दुकान पर काम करने वाले एक युवक की पहले तो गला रेतकर हत्या कर दी गई और फिर शव को आग से जला दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
बरेली में युवक की हत्या कर जलाया गया शव.

By

Published : Mar 2, 2020, 4:50 PM IST

बरेली: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आजम नगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कुमार टॉकीज के पास एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई और फिर शव को आग के हवाले कर दिया गया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए. मृतक युवक की पहचान मोनू सक्सेना के रूप में हुई है.

जानकारी देते एसपी सिटी.


मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक, मोनू का पहले तो गला काटा गया और बाद में पहचान छिपाने के लिए उसे आग के हवाले कर दिया गया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.

क्या कहते हैं मृतक के परिजन

मृतक मोनू के परिवार वालों का कहना है कि मोनू का किसी से विवाद नहीं था. साथ ही मोनू जिस गारमेंट्स की दुकान पर काम करता था, उसके मालिक का भी कहना है कि मोनू व्यवहार का अच्छा लड़का था. उसका पिछले चार सालों में किसी से विवाद नहीं हुआ.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है. युवक की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है और हत्या के बाद शव को जलाने की भी कोशिश की गई है.
ये भी पढ़ें:जान जोखिम में डाल बचाई बंदर की जान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details