बरेली: बीजेपीविधायक की बेटी साक्षी मिश्रा का पति एक फिर विवादों में है. उसने एक युवक की महज इसलिए पिटाई कर दी गई क्योंकि उसने बाइक से अजितेश की गाड़ी को ओवरटेक कर दिया. अजितेश ने पिटाई के बाद युवक का मोबाइल छीन लिया और उसको जान से मारने की धमकी भी दी. प्रेम नगर पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर अजितेश समेत दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.
बरेली: विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा के पति पर मुकदमा, गिरफ्तार - साक्षी मिश्रा
उत्तर प्रदेश के बरेली विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा के पति अजितेश पर एक युवक से गाली गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अजितेश पर लूट, तोड़फोड़ करने और जान से मारने की धमकी देने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
अजितेश ने बीती रात सड़क पर दीपांशु नाम के युवक को बेरहमी से पीटा. उसको गंभीर चोटें भी आई हैं. अजितेश ने कुछ दिन पहले बिथरी चैनपुर विधायक की पुत्री के साथ घर से भाग कर शादी की थी. जिसके बाद अजितेश मीडिया की सुर्खियों में आ गया था. शिकायतकर्ता दीपांशु का कहना है कि वो रात को मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपने घर जा रहा था, इस बीच धीमी गति से जा रही गाड़ी को उसने ओवरटेक किया. इतनी सी बात पर कार सवार अजितेश और वैभव गंगवार ने उसको रोक कर उसके साथ मारपीट की.
अजितेश उस वक्त शराब के नशे में था, पिटाई से दीपांशु के गंभीर चोटें आई हैं. अजितेश की दबंगई मोबाइल में भी रिकॉर्ड हुई, जिसमें अजितेश गाली-गलौच करता दिखाई दे रहा है. पुलिस ने अजितेश पर लूट, तोड़फोड़ करने और जान से मारने की धमकी देने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.