उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पिता की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - बरेली क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने पिता की हत्यारोपी बेटी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बीती 15 अक्टूबर को एक बेटी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलकर पिता की हत्या कर दी थी.

पुलिस ने आरोपी बेटी को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 18, 2019, 8:29 PM IST

बरेली:जिले में एक बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या करवा दी. पिता का कसूर महज इतना था कि उसने बेटी और उसके प्रेमी के संबंध में जानकारी होने के बाद उन दोनों पर पहरा लगा दिया था. पुलिस ने हत्यारिन बेटी को प्रेमी और उसके दोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी बेटी को किया गिरफ्तार.

पिता की हत्यारोपी बेटी गिरफ्तार
जिले के थाना भूता क्षेत्र में 7 अक्टूबर को पुलिस को सिर कटी बाबूराम नाम के व्यक्ति की लाश मिली थी. थाना पुलिस के साथ एसपी क्राइम और सीओ घटना के अनावरण की जांच में लगे थे. शुक्रवार को एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुऐ 3 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या के प्रयुक्त दो तमंचे और कारतूस समेत मोबाइल बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं:- चिन्मयानंद यौन शोषण केस: LLM में एडमिशन लेने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंची पीड़ित छात्रा

मृतक की पुत्री और पीलीभीत के प्रदीप का प्रेमप्रसंग चल रहा है. मृतक को इस बात पर आपत्ति थी, जिसको लेकर मृतक की पत्नी ने प्रेमी प्रदीप के साथ मिलकर अपने ही पिता बाबूराम को गोली मारकर हत्या कर दी और शव की पहचान न हो इसके चलते बाबूराम का सिर काटकर गन्ने के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
-शैलेश कुमार, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details