उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेयरी संचालक बना हैवानः चोरी के शक में बंधक बनाकर 5 मासूमों को पीटने के बाद लगाया करंट - Violence in Baradari police station area

यूपी के बरेली में मोबाइल गुम हो जाने के बाद डेयरी संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर 5 बच्चों की बेहरमी से पिटाई करने के बाद करंट भी लगाया. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है.

बारादरी थाना
बारादरी थाना

By

Published : Jul 15, 2021, 9:59 PM IST

बरेलीःजिले में क्रूरता की हद पार करने वाला मामला सामने आया है. बारादरी थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के शक में 5 बच्चों को बंधक बनाकर तालिबानी सजा दी गई. डेयरी संचालक ने चोरी के शक में 5 बच्चों को पहले बंधक बनाकर खूब ज्यादती की. इसके बाद बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करने के साथ ही करंट लगाया. सूचना पर मौके पर पुलिस ने बच्चों को मुक्त कराया, लेकिन डेयरी संचालक मौका पाकर फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने डेयरी संचालक सहित 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

एसपी सिटी रविन्द्र कुमार.

बता दें कि बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर इलाके में अवनेश कुमार यादव की डेयरी है.अवनीश का मोबाइल गुरुवार को कहीं गुम हो गया. इसके बाद पर डेयरी संचालक ने पड़ोस के 5 बच्चों पर संदेह करते हुए उन्हें डेयरी पर बुला लिया. यहां डेयरी संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बच्चों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा. बच्चों का आरोप है कि रस्सी से बांधकर उनको चाबुक से पीटा और करंट लगाया गया. बच्चों को लेकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे दौरान परिजनों ने मीडिया को पूरा वाकिया बताया. उन्होंने बताया कि डेयरी संचालक ने मासूम बच्चों पर इस लिए कहर ढहाया कि उसे शक था कि बच्चों ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-डॉ. कफील खान की याचिका पर 19 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

जानकारी के अनुसार परिजनों को जब अपने बच्चों के पिटाई की जानकारी हुई तो डेयरी पर धावा बोल दिया और पुलिस को सूचना कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेयरी संचालक के चंगुल से किसी तरह पांचों बच्चों को मुक्त कराया और उनका जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया. वहीं, बच्चों के परिजनों की तहरीर पर बारादरी थाने में अवनेश यादव, उसकी पत्नी, चाचा, बहनोई, संजय खंडेलवाल व मुकेश कालिया सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं. उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है, जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details