बरेली: जिले के शीशगढ़ थाना इलाके में छेड़छाड़ का मुकदमा वापस न लेने पर दबंगो ने घर मे घुसकर मारपीट की. हमले में तीन लोग घायल हो गए. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
शीशगढ़ थाना क्षेत्र की चौकी टांडा छंगा के एक ग्रामीण के अनुसार, 15 दिन पहले एक लड़की अपने घर में अकेली थी. बताया जा रहा है कि पड़ोसी के एक लड़के ने घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ की थी. अचानक घर पहुंचे युवती के पिता ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया था. युवक को उसके तीनों भाई माजिद, राशिद और नासिर जबरन छुड़ा ले गए थे. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों भाइयों के खिलाफ घर मे घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था.