उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: नशे में धुत दबंगों ने घर पर किया पथराव, वीडियो वायरल - बरेली समाचार

यूपी के बरेली में पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने शराब के नशे में दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की है.

stone pelting in bareilly
पथराव की घटना के समय दबंग नशे में थे

By

Published : Oct 8, 2020, 10:46 PM IST

बरेली: जिले के भोजीपुरा क्षेत्र के पंडरी खालसा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने शराब के नशे में दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. पीड़ित परिवार के अनुसार 6 अक्टूबर को उसके पड़ोस में रहने वाले अंशु गंगवार, नरेंद्र गंगवार, सुनील गंगवार ने उनके बेटे अनुज कुमार को घेर लिया. बाद में उसके घर पर पथराव कर दिया. इतना ही नहीं हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.

पथराव की घटना के समय दबंग नशे में थे

पीड़ित परिवार का कहना है कि पथराव की घटना के समय दबंग इतने नशे में थे कि वह अवैध हथियार उनके घर पर ही छोड़कर फरार हो गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details