बरेली: शहर के फतेहगंज पश्चिमी के प्राइमरी स्कूल में मंगलवार सुबह आग लग गयी. आग लगते ही पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. हादसे में प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्या नरगिस परवीन और शिक्षा मित्र राजीव बुरी तरह झुलस गए और बच्चों को भी मामूली चोटें आयी हैं. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
मिड-डे-मील बनाते वक्त हुआ हादसा
स्कूल की प्रधानाचार्या नरगिस परवीन ने बताया कि आज सुबह करीब नौ बजे स्कूल की रसोई में मिड-डे-मील बनाया जा रहा था. तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गयी. आग देखकर सभी के हाथ पांव फूल गए. यह घटना बहुत भयानक हो सकती थी क्योंकि वहां पर करीब 350 बच्चे मौजूद थे. लेकिन समय रहते घटना पर काबू पा लिया गया.