उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: प्राइमरी स्कूल में मिड-डे-मील बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, बच्चे और टीचर झुलसे - बरेली में स्कूल के सिलेंडर में लगी आग

यूपी के बरेली में मंगलवार की सुबह एक प्राइमरी स्कूल के सिलेंडर में आग लग गयी. घटना सुबह मिड-डे-मील बनाते समय हुई. घटना में प्रधानाचार्या, शिक्षामित्र और रसोइया समेत कुछ बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

घायल प्रधानाचार्या.

By

Published : Sep 3, 2019, 3:22 PM IST

बरेली: शहर के फतेहगंज पश्चिमी के प्राइमरी स्कूल में मंगलवार सुबह आग लग गयी. आग लगते ही पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. हादसे में प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्या नरगिस परवीन और शिक्षा मित्र राजीव बुरी तरह झुलस गए और बच्चों को भी मामूली चोटें आयी हैं. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

स्कूल में लगी आग बाल-बाल बचे बच्चे.

मिड-डे-मील बनाते वक्त हुआ हादसा
स्कूल की प्रधानाचार्या नरगिस परवीन ने बताया कि आज सुबह करीब नौ बजे स्कूल की रसोई में मिड-डे-मील बनाया जा रहा था. तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गयी. आग देखकर सभी के हाथ पांव फूल गए. यह घटना बहुत भयानक हो सकती थी क्योंकि वहां पर करीब 350 बच्चे मौजूद थे. लेकिन समय रहते घटना पर काबू पा लिया गया.

आग बुझाने के लिए बच्चों ने हिम्मत दिखाई, लेकिन हादसे में वह भी घायल हो गए. शिक्षामित्र राजीव और रसोइए ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह भी बुरी तरह झुलस गए. प्रधानाचार्या समेत सभी को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है.

इसे भई पढ़ें-11वीं के छात्र ने बनाई 'सिक्योरिटी अलार्म वाच', बुजुर्गों और महिलाओं के लिए होगी कारगर

जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
इस मामले पर जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने भी संज्ञान लिया. उन्होंने मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी तनुजा त्रिपाठी और अन्य अधिकारियों को भेजा. उन्होंने कहा कि आगे ऐसी घटना न हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किये जायेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details