उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीनियर बनकर आर्मी के जवान से ठगे रुपये, जांच में जुटी पुलिस - Cyber ​​thugs cheated an army soldier

बरेली जिले में सेना के जवान से साइबर ठगों ने सीनियर बनकर 98 हजार रुपये ठग लिए. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

etv bharat
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बरेली

By

Published : Jun 6, 2022, 7:48 PM IST

बरेलीः जिले के कैंट आर्मी क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के रहने वाले सेना के जवान से साइबर ठगों ने सीनियर बनकर 98 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ित सेना के जवान ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामले की जांच की जिम्मेदारी साइबर सेल को सौंपी है. जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, कैंट आर्मी क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का रहने वाले संजय कुमार सेना में तैनात हैं. सोमवार को उनके पास एक फोन आया और कॉल करने वाले ने खुद को उनका सीनियर अरविंद बताते हुए कहा कि उसे 10,000 रुपये की बहुत ज्यादा जरूरत है और वह कुछ दिन में वापस कर देगा. इसके बाद साइबर ठग की बातों में आए सैनिक संजय कुमार ने उसके बताए फोन पे अकाउंट में 10,000 रुपये डाल दिए. इतना ही नहीं इसके बाद साइबर ठगों ने इसी तरह धीरे-धीरे संजय कुमार से 98,000 रुपये अपने खाते में डलवा लिए.

कुछ समय बाद सैनिक संजय कुमार ने जब अपने सीनियर अरविंद से फोन कर पैसे भेजने की बात कही तो उसको पता चला कि फोन करने वाला उसका सीनियर अरविंद नहीं था बल्कि कोई ठग था. जिसने उसे अपनी बातों में फंसा कर उसके साथ 98,000 रुपये की ठगी कर ली. ठगी का अहसास होने के बाद आर्मी जवान संजय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच साइबर सेल को देकर कार्रवाई की बात कही है.

पढ़ेंः फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन सुनवाई कर रही सीओ प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि आर्मी जवान की लिखित शिकायत के मामले में साइबर सेल को जांच दी गई है और जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सैनिक के साथ उसका सीनियर बन कर 98,000 ठगी का मामला बताया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details