बरेली:जिले के सीबीगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर बच्चू सिंह से साइबर ठगों द्वारा ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने इंस्पेक्टर की फेसबुक आईडी हैक कर ठगी की घटना को अंजाम दिया है. हैकर्स ने इंस्पेक्टर के बेटे के ऑपरेशन के नाम से उनके फ्रेंड्स और रिलेटिव से पैसे मांगे हैं. जब इंस्पेक्टर को इस बात की जानकारी हुई तो वह हैरान रह गए. इंस्पेक्टर ने तुरंत इसकी शिकायत साइबर सेल में की और घटना की सारी जानकारी दी.
बरेली: इंस्पेक्टर से हुई ऑनलाइन ठगी, फेसबुक आईडी हैक कर मांगे पैसे - bareilly news
बरेली जिले के सीबीगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर बच्चू सिंह से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने फेसबुक आईडी हैक कर ठगी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की.
इंस्पेक्टर को साइबर ठगों ने बनाया निशाना
इंस्पेक्टर ने फेसबुक आईडी हैक होने की शिकायत साइबर सेल में की है. इस पर साइबर टीम काम कर रही है. जल्द ही हैकर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रविंद्र कुमार, एसपी सिटी, बरेली