उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - गोली से युवक की हत्या

यूपी के बरेली जिले में कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

By

Published : Jun 7, 2020, 12:16 PM IST

बरेली: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां इलाके में कई हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसी दौरान दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंचे एसएसपी और डीआईजी ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

नहीं था किसी से विवाद
घटना बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ बदमाशों ने एक सचिन नाम के युवक को गोली मार दी. घायल युवक के परिजनों का कहना है कि सचिन का किसी से कोई विवाद नहीं था. हालांकि परिजन अपने पड़ोसी कॉलोनी के कुछ लोगों पर संदेह जता रहे हैं.

अंधाधुंध हो रही थी फायरिंग
घायल युवक के भाई का कहना है कि खाना खाने के बाद सचिन छत पर घूम रहा था, तभी बाहर कुछ लोग अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे. बदमाशों ने आवाज लगाई और छत पर ही सचिन को गोली मार दी. इस दौरान घर के बाहर आईं भाभी को भी मामूली चोटें आई हैं.

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
एसएसपी का कहना है कि युवक को गोली लगने के मामले में कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर ली गई है. वहीं शहर में हत्या का दौर लगातार जारी है. दो दिनों में 5 हत्याएं होने से दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details