बरेली: जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां इलाके में कई हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसी दौरान दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंचे एसएसपी और डीआईजी ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.
नहीं था किसी से विवाद
घटना बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ बदमाशों ने एक सचिन नाम के युवक को गोली मार दी. घायल युवक के परिजनों का कहना है कि सचिन का किसी से कोई विवाद नहीं था. हालांकि परिजन अपने पड़ोसी कॉलोनी के कुछ लोगों पर संदेह जता रहे हैं.