बरेली:जनपद के भोजीपुरा थाना इलाके में रामलीला मेले का आयोजन किया गया है. यहां बुधवार की रात एक युवक की झूले से गिर जाने से मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना पर मेले में अफरातफरी मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
पूरा मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलसाना में रामलीला मेले का आयोजन किया गया है. मेले का आखिरी दिन था. यहां क्षेत्र के कंचनपुर निवासी शिवकुमार उर्फ सनी लोगों के साथ मेले में लगे झूले पर झूल रहा था. झूले से अचानकर गिरकर शिवकुमार की मौत हो गई. शिवकुमार के मौत की सूचना पर झूले पर बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे. देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई. झूले से गिरकर युवक की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि झूले में करंट उतरने की वजह से युवक झूले से गिर गया. जिससे उसकी मौत गई.
इस पूरे मामले की जानकारी पर डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. वहीं, भोजीपुरा थाना प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि एक युवक के झूले से गिरकर मौत की सूचना प्राप्त हुई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.