बरेली :कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पत्नी और ससुरालियों से विवाद के चलते आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसमें उसने खुद की मौत के लिए ससुरालियों को जिम्मेदार ठहराया है. युवक की पत्नी भैया दूज पर मायके गई थी. उसके बाद वह लौटकर नहीं आई. इसी को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ससुराल में हुई थी युवक की पिटाई :कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के कंधारपुर का रहने वाला 22 वर्षीय सनी की शादी 2 साल पहले पूजा से हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. सनी की पत्नी पूजा भैयादूज पर मायके चली गई थी और उसके बाद वह लौटकर नहीं आई. सनी उसे बुलाने के लिए वह कई बार फोन भी कर चुका था. 4 दिन पहले सनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल भी पहुंचा था. वहां उसके साथ ससुरालियों ने मारपीट कर दी. पूजा को साथ भेजने से मना कर दिया. इससे सनी परेशान था. इसकी वजह से उसने जान दे दी.