उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैसों के लेनदेन में महिला से मारपीट, निर्वस्त्र कर की छेड़खानी, पुलिस कर रही मामले की जांच - बरेली में महिला को किया निर्वस्त्र

बरेली में विवाद में एक महिला और उसके पति के साथ मारपीट (Bareilly woman molested naked) की गई. मामला रुपये के लेनदेन का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 5:03 PM IST

बरेली में महिला से अभद्रता.

बरेली :जिले के क्योलड़िया थाना क्षेत्र में एक महिला ने गांव के ही 6 लोगों पर निर्वस्त्र कर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. महिला के पति से भी मारपीट की गई. महिला पहले मुस्लिम समुदाय से थी. बाद में धर्म परिवर्तन करने के बाद उसने हिंदू युवक से शादी कर ली थी. हालांकि पुलिस ने महिला को निर्वस्त्र करने के आरोप से इंकार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

26 जुलाई की है घटना: क्योलड़िया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने कुछ माह पहले एक हिंदू युवक से धर्म परिवर्तन कर प्रेम विवाह किया था. 26 जुलाई को पीड़ित महिला और उसके पति का गांव के रहने वाले गंगाधर से पैसों को लेकर कुछ विवाद हो गया. महिला का आरोप है कि मांगने पर गांव के गंगाधर ने पैसे देने से इंकार कर दिया. उसके बाद उसके घर में घुसकर गंगाधर और उसके साथियों ने उसे निर्वस्त्र कर छेड़खानी की. पति ने विरोध किया तो उसे भी घर के बाहर ले जाकर जमकर मारपीट की. इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

6 के खिलाफ मुकदमा :क्योलड़िया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की शिकायत पर पुलिस ने गंगाधर सहित 6 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. क्योलड़िया थाने के प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. निर्वस्त्र करने का आरोप गलत है.

यह भी पढ़ें :कांवड़ियों के जत्थे पर शरारतीतत्वों ने किया पथराव, छह घायल, मौके पर फोर्स तैनात

पति ने कुछ लोगों से उधार लिए थे रुपये :पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ रही है कि बरेली में मणिपुर जैसी घटना हुई है, लेकिन ऐसा नहीं है. थाना नवाबगंज क्षेत्र की एक युवती मई महीने में एक व्यक्ति के साथ चली गई थी. इस मामले में थाना नवाबगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. युवती को बरामद किया गया था. बाद में युवती ने उस युवक के शादी कर ली थी. उसके पति के द्वारा कुछ लोगों से उधार रुपये लिए गए थे. वे लोग रुपये मांग रहे थे. उधार का पैसा ना देना पड़े, इसलिए मारपीट के आरोप लगाए जा रहे हैं, जांच में आरोप साबित नहीं हुए हैं.

यह भी पढ़ें :बरेली में दो मुस्लिम युवतियों ने हिंदू युवकों संग रचाई शादी, उठाई ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details