बरेली :जिले के क्योलड़िया थाना क्षेत्र में एक महिला ने गांव के ही 6 लोगों पर निर्वस्त्र कर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. महिला के पति से भी मारपीट की गई. महिला पहले मुस्लिम समुदाय से थी. बाद में धर्म परिवर्तन करने के बाद उसने हिंदू युवक से शादी कर ली थी. हालांकि पुलिस ने महिला को निर्वस्त्र करने के आरोप से इंकार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
26 जुलाई की है घटना: क्योलड़िया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने कुछ माह पहले एक हिंदू युवक से धर्म परिवर्तन कर प्रेम विवाह किया था. 26 जुलाई को पीड़ित महिला और उसके पति का गांव के रहने वाले गंगाधर से पैसों को लेकर कुछ विवाद हो गया. महिला का आरोप है कि मांगने पर गांव के गंगाधर ने पैसे देने से इंकार कर दिया. उसके बाद उसके घर में घुसकर गंगाधर और उसके साथियों ने उसे निर्वस्त्र कर छेड़खानी की. पति ने विरोध किया तो उसे भी घर के बाहर ले जाकर जमकर मारपीट की. इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
6 के खिलाफ मुकदमा :क्योलड़िया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की शिकायत पर पुलिस ने गंगाधर सहित 6 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. क्योलड़िया थाने के प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. निर्वस्त्र करने का आरोप गलत है.