बरेली: बरेली में महिलाओं की हत्या (Murder of women in Bareilly) का सिलसिला जारी है. यहां अपराधी एक के बाद एक हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पिछले नौ महीने में कई महिलाओं की हत्याएं हो चुकी है. इनमें पुलिस एक हत्याकांड के दो नामजद आरोपियों को जेल भेज चुकी है. बाकी मामलों में खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
बरेली में महिला की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बरेली में महिला की हत्या का मामला (Woman murder in Bareilly) मंगलवार को सामने आया. बकरियों के लिए घास लेने गई महिला की उसके दुपट्टे से ही गला कसकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. गन्ने के खेत में उसका अर्द्धनग्न शव मिला. परिवार वालों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बरेली में महिलाओं की हत्या का सिलसिला जारी शीशगढ़ के एक गांव की 65 वर्षीय महिला मंगलवार को करीब 12 बजे घास लेने जंगल गई थी. वह शाम तक नहीं लौटी, तो परिवार के लोग उसको तलाशने को निकले. उसकी पुत्रवधु और नातिन गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचीं तो उन्होंने सड़क किनारे घास के ढेर पर महिला की चप्पलें देखीं. दोनों ने घर पर सूचना दी, तो परिवार के और लोग भी वहां पहुंच गये. कुछ देर में पास ही गन्ने के खेत में महिला का अर्द्धनग्न शव मिला. दुपट्टे से उसकी हत्या की गयी थी.
संबंधियों पर शक की सुई:महिला के परिवार में चार बेटे हैं और चारों शादी शुदा हैं. आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. परिवार ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है. पुलिस को किसी करीबी पर शक है. एसपी ग्रामीण बरेली मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि महिला के गले में दुपट्टे से फंदा कसा गया है. परिवार वालों ने शव अर्द्धनग्न मिलने की बात कही. प्रारंभिक जांच में रेप का लक्षण नहीं मिला है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- पत्नी के आईब्रो बनवाने पर भड़का पति, सऊदी अरब से ऑडियो कॉल कर बोला तीन तलाक, केस दर्ज