उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में 65 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या, घर से कुछ दूरी पर वारदात को दिया गया अंजाम - Murder in Bareilly

सोमवार देर रात को बरेली में हत्या (65 year old man shot dead in Bareilly) का मामला सामने आया. यहां एक 65 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat 65 year old man shot dead in Bareilly बरेली में हत्या Crime News UP Murder in Bareilly बरेली में 65 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 1:14 PM IST

बरेली:सोमवार देर रात बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव में 65 वर्षीय किसान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या (Murder in Bareilly) कर दी. आधी रात को किसान की घर से कुछ दूरी पर खून से लथपथ लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. वहीं वारदात (65 year old man shot dead in Bareilly Murder) की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया. अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी गयी.

बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव हरदुआ गोटिया के रहने वाले 65 वर्षीय वीरेंद्र का घर बीच गांव में है. घर से कुछ दूरी पर ही एक खेत में सोलर पैनल का पंपिंग सेट लगा है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात घर से कुछ दूरी पर गांव के बीच में गली में 65 वर्षीय वीरेंद्र की गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घर वालों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है. किसने गोली किसने मारी उनको नहीं पता.

किसी अज्ञात बदमाश ने गोली मार कर हत्या कर दी. गांव के बीचो-बीच गोली मारकर हत्या की जानकारी लगते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं घटना की जानकारी लगते ही नवाबगंज थाने की पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. शव को पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच शुरू की गयी. बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में 65 वर्षीय वीरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे पहले रविवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बरेली में कई दिनों से लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है.

बरेली में 65 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या के मामले में नवाबगंज क्षेत्राधिकार चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि 65 वर्षीय वीरेंद्र की लाश घर से 20 मीटर दूरी पर मिली थी. कंधे के पास गोली लगी है. घर वालों ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ तहरीर दी है. उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना की जारी है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- Watch Video: थूक लगाकर होटल कर्मी ने सेंकी रोटियां, वीडियो वायरल, पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details