बरेली: उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चला रही है. लेकिन, थाने में ही तैनात आशिक मिजाज दारोगा ने एक महिला सिपाही का जीना दुश्वार कर दिया और उसके वाट्सएप पर गलत मैसेज कर उससे नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की. इसके बाद थाना प्रभारी की शिकायत पर आरोपी दारोगा को शनिवार रात निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए.
भमोरा थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने थाना प्रभारी से शिकायत कर आरोप लगाया कि थाने में ही तैनात दारोगा चंद्रपाल सिंह ने उसका वाट्सएप नंबर लेकर अभद्र मैसेज करना शुरू कर दिए. इतना ही नहीं महिला सिपाही द्वारा दारोगा चंद्रपाल सिंह को मैसेज करने से मना किया गया. लेकिन, उसके बावजूद दारोगा महिला सिपाही को गंदे मैसेज कर उसे परेशान करने लगा. इसके बाद महिला सिपाही ने थाने में ही तैनात दारोगा चंद्रपाल सिंह की शिकायत भमोरा थाना प्रभारी से की.