उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सोशल मीडिया पर दी धमकी, पुलिस ने छात्र को किया गिरफ्तार - धीरेंद्र शास्त्री को सोशल मीडिया पर धमकी

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सोशल मीडिया पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने बरेली के एक छात्र को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 10:38 PM IST

बरेलीः हाफिजगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मुस्लिम छात्र ने सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा कस्बे का रहने वाला अनस अंसारी एक निजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है. आरोप है कि अनस अंसारी ने अपने इंस्टाग्राम से बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर धमकी भरी चैटिंग की. चैटिंग में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा कि 'बाबा पर मौत मंडरा रही है. इस बार तो बच गया नहीं तो मारा जाता'. बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर धमकी भरी चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने मामले की शिकायत ट्विटर के माध्यम से पुलिस प्रशासन से की. इसके बाद हाफिजगंज थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए अनस अंसारी के खिलाफ गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया.


हाफिजगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक के चेतराम वर्मा ने बताया कि रिठौरा के रहने वाले छात्र अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर धमकी भरी चैटिंग की थी. मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- कान्हा बहुत जल्द बाहर निकल कर आएंगे


ABOUT THE AUTHOR

...view details