बरेली: शुक्रवार को बरेली के सीबी गंज थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्यूलिया अंडरपास से थोड़ी दूर नेशनल हाईवे पर सन्नी मोटर्स गैराज में शानू उर्फ तनवीर हुसैन चोरी की गाड़ियों को लाकर गैराज मालिक नईम अहमद को देता है. वहां चोरी की गाड़ियों को कम दामों पर खरीद कर काटा जाता है. इसके बाद सभी हिस्से अलग-अलग कर बेंच दिये जाते हैं.
इसके बाद बरेली की थाना सीबीगंज पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस टीम संयुक्त टीम ने सन्नी मोटर्स गैराज के बहद जंगल ग्राम खना गौटिया में बने गैराज में छापा मरा. वहां मौजूद आरोपी चोरी की गाड़ी की छत को काट चुके थे. साथ ही इंजन और गाड़ी के पुर्जों को खोल रहे थी. मौके पर कुछ गाड़ियों का सामान खुला पड़ा है. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर छह आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं इनके तीन साथी भाग निकले.
पुलिस ने मौके से बरेली के रहने वाले नईम अहमद पुत्र स्वर्गीय रहीस अहमद, जावेद पुत्र नन्हे उर्फ इशरत खां, अलीम पुत्र स्वर्गी हनीफ, मुनीर हुसैन पुत्र मुमताज हुसैन, बेचेलाल पुत्र सुमेरी, रामअवतार पुत्र मुंशीलाल, शानू उर्फ तनवीर पुत्र मुमताज हुसैन, राजू उर्फ फहीम पुत्र महबूब अली को गिरफ्तार कर लिया. इनके अलावा उत्तराखंड के उधमसिंहनगर में रहने वाले गुलजार पुत्र नईम अहमद खान को भी गिरफ्तार किया गया.