बरेली : पुलिस ने बुधवार को घड़ी की एक दुकान में छापेमारी की. इस दौरान काफी मात्रा में नकली घड़ियों का जखीरा बरामद किया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई एक नामी कंपनी के एडवाइजर और एक्सपर्ट की शिकायत पर की. पुलिस को देखते ही दुकान का मालिक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
क्षेत्राधिकारी प्रथम संजीव सिंह ने बताया कि टाइटन कंपनी के एडवाइजर और एक्सपर्ट गौरव तिवारी को लंबे समय से बरेली के बाजार में उनकी कंपनी के नाम पर नकली घड़ियों के बेचे जाने की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस से शिकायत की. कोतवाली पुलिस की एक टीम ने गौरव तिवारी के साथ कोतवाली क्षेत्र में कुतुबखाना स्थित अदीबा वॉच की दुकान पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही दुकान पर अफरातफरी मच गई. इस बीच दुकान मालिक फरार हो गया.